Skip to main content

Posts

आने वाले समय में निफ्टी (#Nifty) और शेयर बाजार कैसा रहेगा ?

   गत सप्ताह में शेयर बाज़ार काफी गिरा है जिसमे छोटे निवाशको और ट्रेडर्स ने काफ़ी पैसा गवाए है । मेरे पास भी ज्यादातर ऐसे ही लोगों के मैसेज आ रहे है । इन में से ज्यादातर बही लोग है जो बिना सीखे समझे बाजार में कूद पड़े है ,खासतौर पर ऑप्शन ट्रेडिंग में । कुछ लॉग टीवी और सोशल मीडिया चैनल देखकर ट्रेड कर रहे थे !! खैर ये बताने के पीछे मेरा मकसद यहीं है की वे  कोई सिस्टम के आधार पर काम नही कर रहे थे जो की बहुत ही जरूरी है । शेयर मार्केट का एनालिसिस करने के लिए काफ़ी सिस्टम है जिसमे हॉलिस्टिक एनालिसिस सबसे ऊपर है हालाकि अभी हमारे देश में इसे अच्छी तरह जानने वाले बहुत ही कम लोग है । मैं यहीं सिस्टम का उपयोग करके मार्केट और #Nifty की चाल के बारे में लिखता हु । पिछले हप्ता भी मैने मार्केट और निफ्टी के बारे में नीचे दी गई स्टडी साझा की थी ।         ऊपर दिया गया लेवल क्रूशियल था और इसी कारण वह टूटने के बाद मार्केट इतना गिरा है । ये लेवल टूटते ही हमने एग्रेसिव शॉर्ट पोजीशन बनाई थी ।   लेकिन गुरुवार रात को हमने थोड़ा व्यू बदला था और नीचे दिए गए लेवल्स की वकालत की थी । 

कल अप्रेल सीरीज की Nifty की एक्सपायरी कहा हो सकती है ?

25 April को Nifty future ने नीचे दिया गया रेसिस्टेंस जॉन बनाया था ।      कल अच्छी खबर के चलते मार्केट थोड़ा उछल गया था मगर आज फिर फिसला है । इनके बाबजूद डबल बॉटम फॉर्मेशन टूटा नहीं है । ये पैटर्न और आज के डाटा देखते हुए निफ्टी की अप्रेल सीरीज की समाप्ति नीचे दिए गए जॉन में संभव है ।    सपोर्ट जॉन 17930 to 16970  रेसिस्टेंस जॉन 17110 to 17180    हमसे जुड़ने के लिए ईमेल : GujaratBull.com@gmail.com   Desclaimer : Above post is only for educational purposes.    

अगले सप्ताह शेयर मार्केट कैसा रहेगा ?

गत शुक्रवार को मार्केट बंध होने से पहले हमने कुछ  ट्वीट किए थे  । आप भी देखिए ।    ऊपर के ट्वीट करने के पीछे हमारा  मक़सद उन लोगों को चेताना था जो टीवी देखकर अपने पैसों से खेलते है । #Nifty 17200 का कॉल मुनाफा दे उसकी संभावना बहुत ही कम है । कारण साफ है की शुक्रवार को #Nifty महत्वपूर्ण सपोर्ट के नीचे बंध हुआ था ! इसी को देखते हुए कल सोमवार यानी की 25 अप्रैल 2022 को भी मार्केट दबाव में ही रहेगा ।    ऊपर की तमाम संभावना के बावजूद dow future की चाल तो देखनी ही पड़ेगी ।  Holistic Analysis के अनुसार लाइव मार्केट में  #Nifty का रेसिस्टेंस और सपोर्ट जानने के लिए आप e-mail कर सकते है ।    Gujaratbull.com@Gmail.com 

Nifty update

 As said yesterday Nifty opened in red today and continued to drift down !    Nowonwards 17400 likely to act as resistance . As per  our expressed view  we kept selling the index on every rise . 

Nifty levels for next week beginning from 18th April

Considering global clues , technical setup as well as derivatives data #Nifty likely to open in red . There is high chances that #Nifty will breach 17400 level and beyond that i.e. 17350 ,17325 .      The support zone to be  looked into will be 17315-290 .     We have adopted sell on rise strategy.     ~FiLa  Disclaimer: Above view is for educational purpose . 

Nifty outlook by GujaratBull Fintech

Last entire week respected support and resistance given by GujaratBull Fintech . As far as next trading session is concerned then  chart setup and database of derivatives contracts give clear insight .     We expect following levels to work as support and resistance . Any geopolitical event is not included in the analysis.  Nifty support zone 17040-100  Nifty resistance zone 17290-340    

Nifty levels to watch for 23rd March : GujaratBull Fintech

Today #Nifty bounced back sharply from psychological support but it has failed to breach 17350-80 zone . So the level to be watch is this on closing base . Tomorrow is also crucial day for Dow future which is trading below huge resistance .   Today we have covered short in morning which were initiated on last week.