गत सप्ताह में शेयर बाज़ार काफी गिरा है जिसमे छोटे निवाशको और ट्रेडर्स ने काफ़ी पैसा गवाए है । मेरे पास भी ज्यादातर ऐसे ही लोगों के मैसेज आ रहे है । इन में से ज्यादातर बही लोग है जो बिना सीखे समझे बाजार में कूद पड़े है ,खासतौर पर ऑप्शन ट्रेडिंग में । कुछ लॉग टीवी और सोशल मीडिया चैनल देखकर ट्रेड कर रहे थे !! खैर ये बताने के पीछे मेरा मकसद यहीं है की वे कोई सिस्टम के आधार पर काम नही कर रहे थे जो की बहुत ही जरूरी है ।
शेयर मार्केट का एनालिसिस करने के लिए काफ़ी सिस्टम है जिसमे हॉलिस्टिक एनालिसिस सबसे ऊपर है हालाकि अभी हमारे देश में इसे अच्छी तरह जानने वाले बहुत ही कम लोग है । मैं यहीं सिस्टम का उपयोग करके मार्केट और #Nifty की चाल के बारे में लिखता हु । पिछले हप्ता भी मैने मार्केट और निफ्टी के बारे में नीचे दी गई स्टडी साझा की थी ।
ऊपर दिया गया लेवल क्रूशियल था और इसी कारण वह टूटने के बाद मार्केट इतना गिरा है । ये लेवल टूटते ही हमने एग्रेसिव शॉर्ट पोजीशन बनाई थी ।
लेकिन गुरुवार रात को हमने थोड़ा व्यू बदला था और नीचे दिए गए लेवल्स की वकालत की थी ।
शुक्रवार को मार्केट में तेजी दिखी मगर अपेक्षा के अनुसार टीक नहीं पाई हालाकि एकबार फिर गुजरातबुल के दिए हुए लेवल टूटे नहीं क्योंकि निफ्टी 15740 तक जाके थोड़ा बाउंस हुआ है । आइए अब देखते है की आगे क्या हो सकता है ।
शुक्रवार को विदेशी मार्केट बढ़त के साथ बंध हुए है जिसका पॉजिटिव असर हमारे मार्केट पर भी दिखने को मिलेगा । इसके अलावा टेक्निकल चार्ट और डाटा भी ये इशारा कर रहे है की सोमवार को मार्केट संभल सकता है । इन बातो को ध्यान में रखकर निफ्टी एकबार फिर 15680-720 का सपोर्ट ले ऐसी पूरी संभावना है । अगर सोमवार को कोई खराब न्यूज नहीं आई तो निफ्टी पॉजिटिव खुलेगा और एकबार फिर 16000 की और जायेगा ।
डिस्क्लेमर : ऊपर दिया गया व्यू फीला का है और सिर्फ स्टडी हेतु है । इसे शेयर खरीद फरोख की सलाह ना समझे ।
Email : Fila@Gujaratbull.com