Skip to main content

Popular posts from this blog

आने वाले समय में निफ्टी (#Nifty) और शेयर बाजार कैसा रहेगा ?

   गत सप्ताह में शेयर बाज़ार काफी गिरा है जिसमे छोटे निवाशको और ट्रेडर्स ने काफ़ी पैसा गवाए है । मेरे पास भी ज्यादातर ऐसे ही लोगों के मैसेज आ रहे है । इन में से ज्यादातर बही लोग है जो बिना सीखे समझे बाजार में कूद पड़े है ,खासतौर पर ऑप्शन ट्रेडिंग में । कुछ लॉग टीवी और सोशल मीडिया चैनल देखकर ट्रेड कर रहे थे !! खैर ये बताने के पीछे मेरा मकसद यहीं है की वे  कोई सिस्टम के आधार पर काम नही कर रहे थे जो की बहुत ही जरूरी है । शेयर मार्केट का एनालिसिस करने के लिए काफ़ी सिस्टम है जिसमे हॉलिस्टिक एनालिसिस सबसे ऊपर है हालाकि अभी हमारे देश में इसे अच्छी तरह जानने वाले बहुत ही कम लोग है । मैं यहीं सिस्टम का उपयोग करके मार्केट और #Nifty की चाल के बारे में लिखता हु । पिछले हप्ता भी मैने मार्केट और निफ्टी के बारे में नीचे दी गई स्टडी साझा की थी ।         ऊपर दिया गया लेवल क्रूशियल था और इसी कारण वह टूटने के बाद मार्केट इतना गिरा है । ये लेवल टूटते ही हमने एग्रेसिव शॉर्ट पोजीशन बनाई थी ।   लेकिन गुरुवार रात को हमने थोड़ा व्यू बदला ...

अगले सप्ताह शेयर मार्केट कैसा रहेगा ?

गत शुक्रवार को मार्केट बंध होने से पहले हमने कुछ  ट्वीट किए थे  । आप भी देखिए ।    ऊपर के ट्वीट करने के पीछे हमारा  मक़सद उन लोगों को चेताना था जो टीवी देखकर अपने पैसों से खेलते है । #Nifty 17200 का कॉल मुनाफा दे उसकी संभावना बहुत ही कम है । कारण साफ है की शुक्रवार को #Nifty महत्वपूर्ण सपोर्ट के नीचे बंध हुआ था ! इसी को देखते हुए कल सोमवार यानी की 25 अप्रैल 2022 को भी मार्केट दबाव में ही रहेगा ।    ऊपर की तमाम संभावना के बावजूद dow future की चाल तो देखनी ही पड़ेगी ।  Holistic Analysis के अनुसार लाइव मार्केट में  #Nifty का रेसिस्टेंस और सपोर्ट जानने के लिए आप e-mail कर सकते है ।    Gujaratbull.com@Gmail.com