पिछले 2 सेशन में #Nifty में काफी अच्छा उछाल देखा गया है । अब एक करेक्शन को नकारा नहीं जा सकता । मगर याद रहे की डाउन साइड भी लिमिटेड है क्योंकि ये इंडेक्स ने महत्वपूर्ण रेसिस्टेंस को पार कर लिया है । चार्ट को देखते हुए निफ्टी का सपोर्ट जॉन और रेसिस्टेंस जॉन के आंकड़े नीचे दिए गए है । इस एनालिसिस में कोई बड़ी खबर या घटना को सामिल नहीं किया गया है । #Nifty50 support zone : 16990 -17100 nifty50 resistance zone : 17350-80 उपर के आंक को क्लोजिंग बेज पर देखना ज्यादा अच्छा रहेगा।
The Wealth Building Platform