Skip to main content

अगले सप्ताह शेयर मार्केट कैसा रहेगा ?

गत शुक्रवार को मार्केट बंध होने से पहले हमने कुछ  ट्वीट किए थे  । आप भी देखिए । 

  ऊपर के ट्वीट करने के पीछे हमारा  मक़सद उन लोगों को चेताना था जो टीवी देखकर अपने पैसों से खेलते है । #Nifty 17200 का कॉल मुनाफा दे उसकी संभावना बहुत ही कम है । कारण साफ है की शुक्रवार को #Nifty महत्वपूर्ण सपोर्ट के नीचे बंध हुआ था ! इसी को देखते हुए कल सोमवार यानी की 25 अप्रैल 2022 को भी मार्केट दबाव में ही रहेगा ।   

ऊपर की तमाम संभावना के बावजूद dow future की चाल तो देखनी ही पड़ेगी ।  Holistic Analysis के अनुसार लाइव मार्केट में  #Nifty का रेसिस्टेंस और सपोर्ट जानने के लिए आप e-mail कर सकते है । 
  Gujaratbull.com@Gmail.com 

Popular posts from this blog

RBI credit policy

 Today RBI will review credit policy . RBI’s six-member Monetary Policy Committee (MPC)   is meeting second time after demonetization .   Market is expecting  25 basis points cut in repo rate . Repo rate is short form of repurchase rate .It is also known as short term lending rate. RBI lends money to commercial bank as per this rate . Low repo rate is not only beneficiary to commercial bank but also to industry .  Commercial banks can lend money at low rate to industry if they get benefited  from RBI .       In last meeting MPC had  left repo rate unchanged to 6.25 % . The decision was taken considering some internal as well as external factors .  The  main external factors which were considered by MPC were possible rate hike by US fed and rising oil price as well as US dollar . At present US federal reserve has preferred pause for rate hike but concern of rising oil price has not gone away . Rising oil prices is a  challenge to India’s growth. Economic Survey presented in Parl

इसके बारे में बहुत कम चर्चा हुई है - Suzlon the unnoticed multibagger .

Suzlon के शेयर के बारे में मैने काफी कुछ लिखा है । मैं इसे कई सालो से ट्रैक  कर रहा हु । उन्हीं पर किए हुए कई ट्वीट आपको ट्विटर  Twitter.com/Gujaratbull पर।  मिल जाएंगे जिसमे 2016 में किया हुआ वो ट्वीट भी है जब इसी कंपनी में कुछ जान आने की संभावना दिख रही थी । वैसे आईपीओ और उसके कुछ समय के बाद सुजलॉन कई लोगो की दिलोजान थी । उसने कई लोगो को आईपीओ में मालामाल कर दिया था । एक प्रख्यात बिजनेस चैनल के पत्रकारने भी मुझे ऐसी ही कहानी बताई थी ।  उस वक्त आईपीओ के एलॉटमेंट के  बारे में भी काफी कुछ चर्चा हुई थी मगर इस वक्त वो बात नहीं छेड़नी है । अभी तो नीचे दिया गया चार्ट देखिए ।  आईपीओ के बाद भी इस शेयर का भाव डबल से ज्यादा हुआ था । 2008 में इसने 400 रूपये के ऊपर ट्रेड करना शुरू कर दिया था मगर फिर लिहमान ब्रदर वाली मंद में गिरना शुरू हुआ और फिर कभी संभला ही नही । कई लोगो को आशा थी की इसकी यूनिक प्रोड्यूस होने के  कारण ये फिर से नया हाई लगाएगा मगर ऐसा कुछ हुआ नहीं । इसके पीछे  कई कारण थे ,मुझे जो लॉजिकल लगा वो सुजलॉन द्वारा बनाई जा रही विंडमिल की ब्लेडो से जुड़ा इश्यू था

Nifty levels to watch for 23rd March : GujaratBull Fintech

Today #Nifty bounced back sharply from psychological support but it has failed to breach 17350-80 zone . So the level to be watch is this on closing base . Tomorrow is also crucial day for Dow future which is trading below huge resistance .   Today we have covered short in morning which were initiated on last week.