Skip to main content

Nifty outlook by GujaratBull Fintech

Last entire week respected support and resistance given by GujaratBull Fintech . As far as next trading session is concerned then  chart setup and database of derivatives contracts give clear insight . 
   We expect following levels to work as support and resistance . Any geopolitical event is not included in the analysis. 
Nifty support zone 17040-100 
Nifty resistance zone 17290-340 
  

Popular posts from this blog

आने वाले समय में निफ्टी (#Nifty) और शेयर बाजार कैसा रहेगा ?

   गत सप्ताह में शेयर बाज़ार काफी गिरा है जिसमे छोटे निवाशको और ट्रेडर्स ने काफ़ी पैसा गवाए है । मेरे पास भी ज्यादातर ऐसे ही लोगों के मैसेज आ रहे है । इन में से ज्यादातर बही लोग है जो बिना सीखे समझे बाजार में कूद पड़े है ,खासतौर पर ऑप्शन ट्रेडिंग में । कुछ लॉग टीवी और सोशल मीडिया चैनल देखकर ट्रेड कर रहे थे !! खैर ये बताने के पीछे मेरा मकसद यहीं है की वे  कोई सिस्टम के आधार पर काम नही कर रहे थे जो की बहुत ही जरूरी है । शेयर मार्केट का एनालिसिस करने के लिए काफ़ी सिस्टम है जिसमे हॉलिस्टिक एनालिसिस सबसे ऊपर है हालाकि अभी हमारे देश में इसे अच्छी तरह जानने वाले बहुत ही कम लोग है । मैं यहीं सिस्टम का उपयोग करके मार्केट और #Nifty की चाल के बारे में लिखता हु । पिछले हप्ता भी मैने मार्केट और निफ्टी के बारे में नीचे दी गई स्टडी साझा की थी ।         ऊपर दिया गया लेवल क्रूशियल था और इसी कारण वह टूटने के बाद मार्केट इतना गिरा है । ये लेवल टूटते ही हमने एग्रेसिव शॉर्ट पोजीशन बनाई थी ।   लेकिन गुरुवार रात को हमने थोड़ा व्यू बदला ...

कल अप्रेल सीरीज की Nifty की एक्सपायरी कहा हो सकती है ?

25 April को Nifty future ने नीचे दिया गया रेसिस्टेंस जॉन बनाया था ।      कल अच्छी खबर के चलते मार्केट थोड़ा उछल गया था मगर आज फिर फिसला है । इनके बाबजूद डबल बॉटम फॉर्मेशन टूटा नहीं है । ये पैटर्न और आज के डाटा देखते हुए निफ्टी की अप्रेल सीरीज की समाप्ति नीचे दिए गए जॉन में संभव है ।    सपोर्ट जॉन 17930 to 16970  रेसिस्टेंस जॉन 17110 to 17180    हमसे जुड़ने के लिए ईमेल : GujaratBull.com@gmail.com   Desclaimer : Above post is only for educational purposes.