गत सप्ताह में शेयर बाज़ार काफी गिरा है जिसमे छोटे निवाशको और ट्रेडर्स ने काफ़ी पैसा गवाए है । मेरे पास भी ज्यादातर ऐसे ही लोगों के मैसेज आ रहे है । इन में से ज्यादातर बही लोग है जो बिना सीखे समझे बाजार में कूद पड़े है ,खासतौर पर ऑप्शन ट्रेडिंग में । कुछ लॉग टीवी और सोशल मीडिया चैनल देखकर ट्रेड कर रहे थे !! खैर ये बताने के पीछे मेरा मकसद यहीं है की वे कोई सिस्टम के आधार पर काम नही कर रहे थे जो की बहुत ही जरूरी है । शेयर मार्केट का एनालिसिस करने के लिए काफ़ी सिस्टम है जिसमे हॉलिस्टिक एनालिसिस सबसे ऊपर है हालाकि अभी हमारे देश में इसे अच्छी तरह जानने वाले बहुत ही कम लोग है । मैं यहीं सिस्टम का उपयोग करके मार्केट और #Nifty की चाल के बारे में लिखता हु । पिछले हप्ता भी मैने मार्केट और निफ्टी के बारे में नीचे दी गई स्टडी साझा की थी । ऊपर दिया गया लेवल क्रूशियल था और इसी कारण वह टूटने के बाद मार्केट इतना गिरा है । ये लेवल टूटते ही हमने एग्रेसिव शॉर्ट पोजीशन बनाई थी । लेकिन गुरुवार रात को हमने थोड़ा व्यू बदला ...
Considering global clues , technical setup as well as derivatives data #Nifty likely to open in red . There is high chances that #Nifty will breach 17400 level and beyond that i.e. 17350 ,17325 . The support zone to be looked into will be 17315-290 . We have adopted sell on rise strategy. ~FiLa Disclaimer: Above view is for educational purpose .