Skip to main content

Posts

Nifty outlook by GujaratBull Fintech

Last entire week respected support and resistance given by GujaratBull Fintech . As far as next trading session is concerned then  chart setup and database of derivatives contracts give clear insight .     We expect following levels to work as support and resistance . Any geopolitical event is not included in the analysis.  Nifty support zone 17040-100  Nifty resistance zone 17290-340    

Nifty levels to watch for 23rd March : GujaratBull Fintech

Today #Nifty bounced back sharply from psychological support but it has failed to breach 17350-80 zone . So the level to be watch is this on closing base . Tomorrow is also crucial day for Dow future which is trading below huge resistance .   Today we have covered short in morning which were initiated on last week. 

Nifty outlook by GujaratBull Fintech

  पिछले 2 सेशन में #Nifty में काफी अच्छा उछाल देखा गया है । अब एक करेक्शन को नकारा नहीं जा सकता । मगर याद रहे की  डाउन साइड भी लिमिटेड है क्योंकि ये इंडेक्स ने महत्वपूर्ण रेसिस्टेंस को पार कर लिया है । चार्ट को देखते हुए निफ्टी का सपोर्ट जॉन और रेसिस्टेंस जॉन के आंकड़े नीचे दिए  गए है । इस एनालिसिस में कोई बड़ी खबर या घटना को सामिल नहीं किया गया है ।   #Nifty50 support zone : 16990 -17100  nifty50 resistance zone : 17350-80  उपर के आंक को क्लोजिंग बेज पर देखना ज्यादा अच्छा रहेगा।         

#Nifty का सपोर्ट जॉन

चार्ट को देखकर लगता है की आज #निफ्टी 16370 और 16500 के सपोर्ट जॉन को नही तोड़ेगी । आज शुक्रवार होने के कारण ट्रेडर्स कम जोखिम लेंगे ।  इस बीच एफआईआई ने लगातार बिकवाली चालू रखी है । पिछले कुछ महीने के आंकड़े देखिए । 

इसके बारे में बहुत कम चर्चा हुई है - Suzlon the unnoticed multibagger .

Suzlon के शेयर के बारे में मैने काफी कुछ लिखा है । मैं इसे कई सालो से ट्रैक  कर रहा हु । उन्हीं पर किए हुए कई ट्वीट आपको ट्विटर  Twitter.com/Gujaratbull पर।  मिल जाएंगे जिसमे 2016 में किया हुआ वो ट्वीट भी है जब इसी कंपनी में कुछ जान आने की संभावना दिख रही थी । वैसे आईपीओ और उसके कुछ समय के बाद सुजलॉन कई लोगो की दिलोजान थी । उसने कई लोगो को आईपीओ में मालामाल कर दिया था । एक प्रख्यात बिजनेस चैनल के पत्रकारने भी मुझे ऐसी ही कहानी बताई थी ।  उस वक्त आईपीओ के एलॉटमेंट के  बारे में भी काफी कुछ चर्चा हुई थी मगर इस वक्त वो बात नहीं छेड़नी है । अभी तो नीचे दिया गया चार्ट देखिए ।  आईपीओ के बाद भी इस शेयर का भाव डबल से ज्यादा हुआ था । 2008 में इसने 400 रूपये के ऊपर ट्रेड करना शुरू कर दिया था मगर फिर लिहमान ब्रदर वाली मंद में गिरना शुरू हुआ और फिर कभी संभला ही नही । कई लोगो को आशा थी की इसकी यूनिक प्रोड्यूस होने के  कारण ये फिर से नया हाई लगाएगा मगर ऐसा कुछ हुआ नहीं । इसके पीछे  कई कारण थे ,मुझे जो लॉजिकल लगा वो सुजलॉन द्वारा बनाई जा रही विंडमिल की ब्लेडो से जुड़ा इश्यू था

Hindustan Unilever a good bet

HUL is one of my favourite stock for investment . Today we played it for trading   via option .     From morning we were holding it but momentum was missing . Now it  waked up . See the chart and trade details .  Here is chart of spot price . 

Bank Nifty heading towards 38000

Just 2 days back I had tweeted that huge opportunity is coming in BankNifty due to a technical event . Ditto has happened . After the tweet BN has rose more than 1500 points .     Now immediate target of BN is 37580 .     ~FiLa