Suzlon के शेयर के बारे में मैने काफी कुछ लिखा है । मैं इसे कई सालो से ट्रैक कर रहा हु । उन्हीं पर किए हुए कई ट्वीट आपको ट्विटर Twitter.com/Gujaratbull पर। मिल जाएंगे जिसमे 2016 में किया हुआ वो ट्वीट भी है जब इसी कंपनी में कुछ जान आने की संभावना दिख रही थी । वैसे आईपीओ और उसके कुछ समय के बाद सुजलॉन कई लोगो की दिलोजान थी । उसने कई लोगो को आईपीओ में मालामाल कर दिया था । एक प्रख्यात बिजनेस चैनल के पत्रकारने भी मुझे ऐसी ही कहानी बताई थी । उस वक्त आईपीओ के एलॉटमेंट के बारे में भी काफी कुछ चर्चा हुई थी मगर इस वक्त वो बात नहीं छेड़नी है । अभी तो नीचे दिया गया चार्ट देखिए । आईपीओ के बाद भी इस शेयर का भाव डबल से ज्यादा हुआ था । 2008 में इसने 400 रूपये के ऊपर ट्रेड करना शुरू कर दिया था मगर फिर लिहमान ब्रदर वाली मंद में गिरना शुरू हुआ और फिर कभी संभला ही नही । कई लोगो को आशा थी की इसकी यूनिक प्रोड्यूस होने के कारण ये फिर से नया हाई लगाएगा मगर ऐसा कुछ हुआ नहीं । इसके पीछे कई कारण थे ,मुझे जो लॉजिकल लगा वो सुजलॉन द्वारा बनाई जा र...